काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर *प्रोफेसर ओ0पी0 राय सर* के साथ उनकी पूरी टीम तथा सुरक्षाकर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर सम्मानित कि...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर *प्रोफेसर ओ0पी0 राय सर* के साथ उनकी पूरी टीम तथा सुरक्षाकर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया एवं कृतज्ञता व्यक्त की गई।
लोगों की जान बचाने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सेना के तीनों अंगों ने जल थल और नभ से अपने-अपने अंदाज में सलामी दी हालांकि फौज के लिए रविवार का दिन बेहद भारी रहा, जहां सुबह ही उसे कश्मीर में अपने पांच जांबाज जवानों की शहादत की खबर मिल गई थी।
पर अपने गम को अपने सीने में दबा कर नम आंखों से सेना ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर बेहतरीन मिसाल पेश की। कोरोना से जंग में जुटे कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के कर्मचारियों, सैनिकों एवं अधिकारियों को जोधपुर कॉलोनी के निवासियों ने पुष्प वर्षा कर अपना धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उन्हें इस बात का अनुभूति कराई कि इस विश्वविद्यालय परिसर को सुरक्षित रखने में जो तत्परता तथा कर्तव्य परायणता आप लोग प्रस्तुत कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है तथा आप लोग धन्यवाद एवं कृतज्ञता के पात्र हैं।
इस अवसर पर जोधपुर कॉलोनी निवासी-डॉ0 क्षेमेन्द्र नाथ त्रिपाठी, गोपाल कृष्णा, डॉ0 दीपक कुमार राय, आर0डी0, योगेश ,आदि ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचकर *प्रो0 ओपी राय, चीफ प्रॉक्टर महोदय* को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया तथा उनके साथी प्रो0 लक्ष्मण सिंह, प्रो0 बी एस कापरी, *डॉ धीरेंद्र राय,* सभी सुरक्षाकर्मी सदस्यों के ऊपर पुष्प वर्षा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया।गया
*आप लोग बाहर मुस्तैद हैं तभी हम लोग घर में सुरक्षित हैं*।