वाराणसी। पिण्डरा के फूलपुर थानाक्षेत्र के करखियाव UPSIDC एग्रो पार्क में एक निजी फैक्ट्री में नमकीन बनाते समय फैक्ट्री में लगी आग।बताते...
वाराणसी। पिण्डरा के फूलपुर थानाक्षेत्र के करखियाव UPSIDC एग्रो पार्क में एक निजी फैक्ट्री में नमकीन बनाते समय फैक्ट्री में लगी आग।बताते चले की आज सुबह 9 बजे माँ बैष्णो नन्दिनी नमकीन फैक्ट्री में मॉल बनाते समय घी गिरने से लगी आग,आग की चपेट में आने से लाखो का मॉल जल कर राख।फैक्ट्री में नमकीन और सोमपापड़ी का मीठा तैयार किया जाता है।इस आग जनी में नमकीन व् सोमपापड़ी बनाने की सामग्री जल कर राख हो गया है।