वाराणसी -पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है जिससे भारत भी अछूता नही है।कोरोना महामारी से लड़ने में डॉक्टर व पुलिस की भूमिका अहम है।लगातार...
वाराणसी -पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है जिससे भारत भी अछूता नही है।कोरोना महामारी से लड़ने में डॉक्टर व पुलिस की भूमिका अहम है।लगातार पुलिस व डॉक्टर के अच्छे कामो के लिए जनता उनका सम्मान कर रही है।
सोमवार को भास्करा तालाब जीटी रोड पर किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से गाय की मौत हो गयी थी।गाय का शव सड़क पर ही लवारिशो की तरह पड़ा हुवा था जिसकी सुध लेने वाला भी कोई नही था।वही केसरी बिल्डिंग मैटेरियल के प्रो.अशोक केसरी को जब इसकी जानकारी हुई तो वह गंगापुर चौकी इंचार्ज संजय राय को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलते गंगापुर चौकी इंचार्ज भास्करा तालाब के पास जीटी रोड पर पहुच गए और जेसीबी मंगवाकर पास के ही खेत मे हिंदू रीति रिवाज से गाय को दफना दिया।चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।