वाराणसी। पिंडरा मे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा काजी सराय के गोकुलधाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया उनके साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी ...
वाराणसी। पिंडरा मे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा काजी सराय के गोकुलधाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया उनके साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौजूद रहे जानकारी के अनुसार कोई कमियां नहीं पाएगी वहीं पिंडरा एसडीएम ने बताया कि भीड़-भाड़ होने के कारण 2 काउन्टर बनाया गया आज सुबह 6:00 बजे से बाहर से आने वालों का काजिसराय गोकुलधाम स्कैनिंग किया जा रहा है सभी को होम कोरेन टाइन 14 दिन रहने का निर्देश दिया गया समाचार लिखने तक 900 प्रवासियों का स्कैनिंग हो चुका है वही पिंडरा एसडीएम मणिकंडन ने सभी लोग को अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउनलोड करने की अपील की एसडीएम ने बताया कि तीन शिफ्ट में स्कैनिंग किया जा रहा है सुबह 6बजे से दोपहर बजे 2तक , 2 बजे दोपहर से 10:00 बजे रात तक और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटे तक गोकुलधाम में स्कैनिंग किया जा रहा है 3 शिफ्ट में डॉक्टर व अधिकारियों को बांटा गया है
*इस मौके पर पिंडरा एसडीएम (ज्वाइन मजिस्टेड ) मणिकंडन, एडिशनल सीएमओ डॉक्टर ए के गुप्ता, तहसीलदार रामनाथ ,नायब साक्षी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट मदन मोहन वर्मा, सीओ पिंडरा अनिल राय, सीओ बड़ागांव ,पिंडरा चिकित्सा प्रभारी हरीश चंद्र मौर्य ,बसनी बड़ागांव चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शेर मोहम्मद , डॉक्टर रितेश गुप्ता, डॉ अनुपम सिंह ,डॉक्टर दिनेश गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवाकांत दुबे ,बड़ागांव थाना प्रभारी आदि लोग मौजूद थेथे।