:-वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के काशीराज अपार्टमेंट में एक सैलून स्पा खुलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सैलून स्पा स्वामी प...
:-वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के काशीराज अपार्टमेंट में एक सैलून स्पा खुलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने
सैलून स्पा स्वामी पर की कार्यवाही कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सैलून और स्पा बंद करने के आदेश के बावजूद यह खुला था जिसको लेकर इसके मालिक पर महामारी
अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया ।डिप्टी एसपी ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के काशी राज अपार्टमेंट में एक सलून स्पा खुला होने का लोगों से सूचना मिला सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस टीम गई तो वहां पर सैलून स्पा खुला था, वहां पर सलून मालिक शुभम मिश्रा मिला साथ ही अल्कोहल शराब की बोतलें भी मिली है इन सब विषयों को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल और पूछताछ की जा रही है शुभम मिश्रा का मेडिकल सैंपल भी कराया जाएगा जबकि इस समय सलून स्पा खोलने की इजाजत नहीं है ऐसे में वह खुला पाया गया था वहां मिले मौजूद लोगों से भी पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी