वाराणसी, खबर बनारस । रविवार की शाम को एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से चोलापुर थाने पहुंचा और शिकायत की कि उसके गांव जगद...
वाराणसी, खबर बनारस । रविवार की शाम को एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से चोलापुर थाने पहुंचा और शिकायत की कि उसके गांव जगदीशपुर (गिरी बस्ती) के लोग उसे कोरोना पॉजिटिव बोल रहे हैं
थाने में तैनात संतरी ने जब उसका नाम पूछा तो उसके होश उड़ गए। पता चला कि वह वाकई में पॉजिटिव है और उसी को लेने पुलिस टीम उसके गांव गई है थाने में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया उधर पुलिस उसके घर पहुंची तो मालूम हुआ कि वह क्रिकेट खेलने निकला है उस समय तक लोगों को जानकारी हो चुकी थी लेकिन युवक को अपने पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी क्रिकेट खेलने के दौरान ही उसके पॉजिटिव होने की सूचना किसी ने उसको दी जिसके बाद युवक मजाक समझ कर उसकी बातों को इग्नोर कर दिया कई लोगों के कहने पर युवक गुस्से में आकर इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा गया जहा पुलिस ने युवक को तुरंत थाने के बाहर खड़ा कराया और अधिकारियों को सूचना दी।