वाराणसी जेतपुरा थाना क्षेत्र के सरैयां निवासी बुनकर नसीम का पुत्र अब्दुल्ला फैसल ने गरीबी से तंग आ कर आज दि0 14/05/2020 को दिन में लगभग 11:0...
वाराणसी जेतपुरा थाना क्षेत्र के सरैयां निवासी बुनकर नसीम का पुत्र अब्दुल्ला फैसल ने गरीबी से तंग आ कर आज दि0 14/05/2020 को दिन में लगभग 11:00 बजे अपने ऊपर केरोसिन का तेल डाल कर आत्महत्या करने की कोसिस की जिसकी सूचना छेत्रिय पार्षद सफीकुज़्ज़मा और जलालीपुरा के पार्षद हाजी ओकास अंसारी तुरंत मौके पर पहुच कर पुलिस को सुचना दी मौके पर तत्तकाल पहुची पुलिस ने लगभग 60% जले अब्दुल्ला फैसल को परिवार के लोगो ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉ0 द्वारा इलाज जारी है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लाक डाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने काफी लोगों से कर्ज भी लिया है जिसके वजह से वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर
अब्दुल्लाह और उनके परिवार से मिलने लगभग चार बजे पहुचे पूर्व विधायक अजय राय और शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मंडली अस्पताल पहुंच कर परिवार को सान्तवना दी और उनको पूरी मदद करने का भरोसा दिया । हॉस्पिटल में मिलने वालो में पार्षद हाजी ओकास अंसारी । पार्षद रमजान अली । पार्षद सफीकुज़्ज़मा अंसारी । पार्षद डॉ0 अख्तर अली । पार्षद डॉ0 संजय सिंह सहित कई लोगो ने मरीज में परिवार को सान्तवना दी ।