Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

काशी विश्वनाथ मंदिर और ओल्ड ऐज होम मे एनडीआरएफ ने किया सेनिटायजेशन।

 *एन.डी.आर.ऍफ़ ने वृद्धजनों को बताये कोरोना बचाव के उपाय। बेसहारा वृद्धजनों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। व...



 *एन.डी.आर.ऍफ़ ने वृद्धजनों को बताये कोरोना बचाव के उपाय।बेसहारा वृद्धजनों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
वाराणसी।
चंदौली के कमलानगर स्थित “ओल्ड ऐज होम” में  एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने जिला प्रशासन के सहयोग से बेसहारा वृद्धजनों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया | आयोजन के दौरान एनडीआरएफ़  की टीम ने लगभग 60 बुजुर्गों को कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने ओल्ड ऐज होम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया | इन बेसहारा बुजुर्गों  को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए एन.डी.आर.ऍफ़ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |   
जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने सभी वृद्धजनों व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा ओल्ड ऐज होम  में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया | 
श्री कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी, वाराणसी के मार्ग निर्देशन व डॉक्टर वीरेंदर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ विभाग के सहयोग से एन.डी.आर.एफ़ की टीमें  वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में  सेनिटायज़ेशन का कार्य कर रही है | इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ़ टीम ने काशी विश्वनाथ मंदिर , मंदिर के आसपास के क्षेत्र और पहाड़िया स्थित विधुत विभाग मे सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडकाव कर एरिया सेनिटायज़ेशन का भी कार्य किया |