वाराणसी,खबर बनारस ।प्रेमी जोड़े ने गंगा में लगाई छलांग प्रेमी की मौत कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में लॉक डाउन से जनमानस को काफी समस्याओं...
वाराणसी,खबर बनारस ।प्रेमी जोड़े ने गंगा में लगाई छलांग प्रेमी की मौत
कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में लॉक डाउन से जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच भी दीदार में आफत सी आ पड़ी है मुलाकात ना होने से उनका प्यार परवान नहीं चढ़ पा रहा है ऐसा ही मामला आज शिवदासपुर का है जहां एक प्रेमी युगल ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की जिसमें वहां मौजूद मछुआरों ने प्रेमिका को बचा लिया वही प्रेमी युवक गहरे पानी में जाने से उसका पता नहीं चल सका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडुआडीह के शिवदासपुर निवासी प्रेमी सुजीत का प्रेमिका के साथ रहने में आ रही अड़चनों के कारण दोनों ने आज सुबह बाइक से विश्वसुंदरी पुल पहुंच कर वही बाइक खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में मछली मार रहे नाविकों की नजर पड़ी और वह युवती को गंगा से निकालकर बचा लिए जबकि युवक के गहरे पानी मे चले जाने से उसका पता नहीं चल पाया। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने युवती को पहले लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया मगर हालत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।