Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कचहरी खुलते ही प्रवेश को लेकर अधिवक्ताओं व पुलिस में हुई नोकझोंक

वाराणसी खबर बनारस  कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु  देश में लागू किए गए लॉक  डाउन के चलते कई दिनों तक बंद होने के बाद आज कचहरी खुलते ही  प्रवेश ...

वाराणसी खबर बनारस  कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु  देश में लागू किए गए लॉक डाउन के चलते कई दिनों तक बंद होने के बाद आज कचहरी खुलते ही  प्रवेश को लेकर हुई नोकझोंक की जानकारी मिलने पर गेट पर पहुँचे जिला जज उमेश एडीजे प्रथम सहित तमाम न्यायिक अफसरों के साथ एएसपी/सीओ कैन्ट के अपर नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला के अलावा कैन्ट प्रभारी निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी सारनाथ प्रभारी विजय बहादुर सिंह,शिवपुर थानाध्यक्ष नागेश सिंह चौकी प्रभारी कचहरी/सुरक्षा दीनदयाल पांडेय तरुण कश्यप सहित तमाम फोर्स रही मौजूद लगभग दो घण्टे की जिच के बाद उपरोक्त नियमों के आधार पर कार्य की दी गयी अनुमति।यह भी तय हुआ कि अधिवक्ता अपने-अपने चेम्बर्स का नही करेंगे प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अपना कार्य करना होगा