Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मदर्स डे पर मां गंगा से भारत के लिए समृद्धि की कामना

" मां रूपी गंगा जल कोरोनावायरस के लिए हो सकता है घातक "   वाराणसी ।रविवार को मदर्स डे के अवसर पर नमामि गंगे ने मां गंग...


" मां रूपी गंगा जल कोरोनावायरस के लिए हो सकता है घातक " 
 वाराणसी ।रविवार को मदर्स डे के अवसर पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आराधना कर भारत के लिए समृद्धि की कामना की । लॉक डाउन की वजह से संयोजक राजेश शुक्ला ने एकल रूप से उपस्थित होकर श्रीगंगाष्टकम् का पाठ किया । मां गंगा की आरती कर दुग्धाभिषेक किया गया । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि वैज्ञानिक शोध के अनुसार मां रूपी गंगाजल में कई प्रकार के विषाणुओं को मारने की क्षमता है । कोरोना वायरस पर भी गंगाजल के प्रभाव का गहन अध्ययन किया जा रहा है । भारत की जीवनधारा मां गंगा हमें कोरोना महामारी से बचा सकती हैं । गंगा की हर बूंद में भारतवासियों के लिए ममता समाहित है । गंगा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही है