" मां रूपी गंगा जल कोरोनावायरस के लिए हो सकता है घातक " वाराणसी ।रविवार को मदर्स डे के अवसर पर नमामि गंगे ने मां गंग...
वाराणसी ।रविवार को मदर्स डे के अवसर पर नमामि गंगे ने मां गंगा की आराधना कर भारत के लिए समृद्धि की कामना की । लॉक डाउन की वजह से संयोजक राजेश शुक्ला ने एकल रूप से उपस्थित होकर श्रीगंगाष्टकम् का पाठ किया । मां गंगा की आरती कर दुग्धाभिषेक किया गया । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि वैज्ञानिक शोध के अनुसार मां रूपी गंगाजल में कई प्रकार के विषाणुओं को मारने की क्षमता है । कोरोना वायरस पर भी गंगाजल के प्रभाव का गहन अध्ययन किया जा रहा है । भारत की जीवनधारा मां गंगा हमें कोरोना महामारी से बचा सकती हैं । गंगा की हर बूंद में भारतवासियों के लिए ममता समाहित है । गंगा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही है