रामनगर के युवा छोटा मिर्जापुर में देवराहा बाबा स्कूल में प्रधानमंत्री के बात से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस के गरीबो को भोजन की...
रामनगर के युवा छोटा मिर्जापुर में देवराहा बाबा स्कूल में प्रधानमंत्री के बात से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस के गरीबो को भोजन की उत्तम व्यवस्था के लिए प्रतिनिधित्व कर रहे युवा सत्त्यानंद राय , बलिराम पांडेय ,अनिल शुक्ला ने गरीबो के लिए 800 लोगो का भोजन बना कर बाटा मिसाल पेश किया. और और उनके भूख और गरीबी को देख कर काफी चिंतित हुवे और उन्हें उनको भोजन की उचित व्यवस्था का अस्वासन दिया गया. जिसमें हम सबके सहयोगी उपस्थित रहे ,बलिराम पांडेय,सत्त्यानंद रॉय ,अनिल शुक्ला,पप्पू पटेल,संजय भईया जी,गंगा निषाद,संजय साहनी मिर्जापुर बीटीसी राजू साहनी अनेक मित्र बन्धु उपस्थित रहे कार्यक्रम स्थल देवरहवा बाबा स्कूल पर सम्पन्न हुवा