रांची,लोहरदगा । में आश्चर्यजनक घटना घटने से हड़कंप मच गया जहा एक मृत युवक का पोस्टमार्टम के दौरान अचानक से धड़कने चलने लगी जिसे देख ...
रांची,लोहरदगा । में आश्चर्यजनक घटना घटने से हड़कंप मच गया जहा एक मृत युवक का पोस्टमार्टम के दौरान अचानक से धड़कने चलने लगी जिसे देख डॉक्टर भी घबरा गए आनन-फानन में डॉक्टरों ने युवक को इमरजेंसी मैं इलाज हेतु भेजा जहां उसकी कुछ ही देर बाद पुनः मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार
लोहरदगा जिले के कैरो थाना अंतर्गत खरता गांव में मंगलवार की सुबह बिजली का करंट लगने से गांव के 26 वर्षीय जितेंद्र की हालत गंभीर हो गई परिजनों ने उसे इलाज के लिए चान्हो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे जिंदा रहते ही मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया। रिम्स पहुंचने में लगभग पांच घंटे लगे जिसके बाद रिम्स में पोस्टमार्टम शुरू होने के दौरान डॉक्टरों ने युवक की धड़कनें चलती देख हैरान हो गए जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत पोस्टमार्टम विभाग से ट्रॉली के सहारे सेंट्रल इमरजेंसी भिजवाया जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया मृत युवक के छोटे भाई सिकंदर उरांव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे उसके भाई को गांव में लगे एक तंबू (टेंट) हटाने गया था जहा उसे बिजली का करंट लग गया और वह वही बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे तुरंत नजदीकी चान्हो सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए उसे रिम्स भेज दिया गया जहां उसे जीवित पाया गया परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहां की डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हुई मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये और आगे की कार्रवाई के लिए गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर मृत युवक के शरीर की दो बार जांच कराई जिसके बाद युवक के जीवित होने के कोई संकेत नहीं मिलने पर पंचनामा तैयार कर उसे दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।