Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ब्रह्माघाट के समीप युवक पर गोली चलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, खबर बनारस ।18 मार्च को ब्रह्माघाट के पास  विजय यादव उर्फ बिरजू पर गोली चलाने वाले आरोपी अनिल यादव को मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने रा...



वाराणसी, खबर बनारस ।18 मार्च को ब्रह्माघाट के पास  विजय यादव उर्फ बिरजू पर गोली चलाने वाले आरोपी अनिल यादव को मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने राजघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओरापी राजू डॉक्टर उर्फ अनिल यादव जिस पर कोतवाली थाने में आइपीसी की धारा 307,504,506,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है वह अपनी ब्रेजा कार से भदऊं चुंगी पर आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने राजघाट पर पहुंचकर घेरा बंदी किया तो इस दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार आती दिखाई दी। कार को रोका गया तो अनिल उसमें से उतर कर भागने लगा जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया पकडे गये युवक की शिनाख्त अनिल के रूप मे हुई वही दूसरी तरफ कार बैठे युवक की शिनाख्त बबलू के रूप मे हुई इन दोनो पास से पुलिस को एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिला। पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि सुरज कुंड लक्सा के रहने वाले विजय यादव से हमारी दुश्मनी चल रही थी। वह पैसा के लिए हमारे पीछे पड़ा था और कई बार मुझे मारने के लिए बदमाशों के साथ आया  था। उसकी इन करतूतों से तंग आकर हमने बबलू गौंड़, सिक्की पटेल, रवि जायसवाल और मुन्ना पंडित शूटर को एक लाख रूपये में तय करके बिरजू को 18 मार्च को गोली मरवाई थी जिसमें संयोग से वह बच गया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तो लिखा पड़ी कर जेल भेजा जा रहा है