वाराणसी । कोरोना मरीज की बढ़ोतरी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है आज पुनः अपने शहर में दो कोरोना पाजिटिव मिलने से स्थिति बेकाबू होती नजर आ ...
वाराणसी । कोरोना मरीज की बढ़ोतरी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है आज पुनः अपने शहर में दो कोरोना पाजिटिव मिलने से स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है वही शहर में नए हॉटस्पॉट क्षेत्र भी बनाए गए हैं बीएचयू लैब से 66 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए l 64 परिणाम नेगेटिव आने के साथ जनपद में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं l सामने आए केस में एक 80 वर्षीय मरीज जोकि शिवाला अस्सी भेलूपुर के निवासी एवं बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर हैl दिनांक 12 मई को सांस की समस्या होने के कारण इनके बच्चों ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था l मोबाइल टीम द्वारा वहीं इनका सैंपल लिया गयाl वही दूसरा 42 वर्षीय मरीज नरिया सुंदरपुर हॉटस्पॉट थाना लंका में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित हैl यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज का पुत्र है एवं कुछ दिन पूर्व दिल्ली से वापस आया थाl दिल्ली में यह मरीज एक फर्नीचर कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था आज कुल 175 सैंपल लिए गए l जिसमें मोबाइल टीम द्वारा लिए गए 23 सैंपल, 29 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती पॉजिटिव मरीजों का फॉलो अप सैंपल, ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में लिए गए 72 सैंपल एवं बीएचयू में लिए गए 51 सैंपल शामिल है l इस प्रकार जनपद में कुल 3441 सैंपल लिए जा चुके हैं ,जिसमें 3046 का परिणाम प्राप्त हो चुका है जबकि 395 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है l प्राप्त परिणामों में 92 पॉजिटिव एवं 2954 परिणाम नेगेटिव आ चुके हैं l
थाना भेलूपुर अंतर्गत शिवाला असी नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बनेगा l इस नए क्षेत्र को मिलाते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 34 हो गई है l बजरडीहा, लोहता, गंगापुर एवं नक्खीघाट ग्रीन जोन में आ चुके हैंl एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 30 हैl एक्टिव 30 हॉटस्पॉट में 17 ऑरेंज ओन में व 13 रेड जोन में है l इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 92 हो गई है जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 35