फ्रीलांस रिपोर्टिंग करने वाली महिला पत्रकार ने की खुदकुशी सपा नेता पर आरोप वाराणसी। विभिन्न न्यूज पोर्टलों में फ्रीलांस रिपोर्टिंग करने वाली...
फ्रीलांस रिपोर्टिंग करने वाली महिला पत्रकार ने की खुदकुशी सपा नेता पर आरोप
वाराणसी। विभिन्न न्यूज पोर्टलों में फ्रीलांस रिपोर्टिंग करने वाली महिला पत्रकार रिजवाना तबस्सुम ने रविवार की देर रात अपने पैतृक आवास लोहता हरपालपुर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोमवार को परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोहता थाना प्रभारी ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
शुत्रो के मुताबिक हरपालपुर निवासी अजीजू हकीम की बड़ी पुत्री रिजवाना तबस्सुम 25 वर्ष देश के कई न्यूज पोर्टलों के लिए फ्रीलांस रिपोर्टिंग करती थी। लॉकडाउन के चलते रिजवाना अपने पिता के घर ही रह रही थी। रविवार की देर रात रिजवाना ने अपने कमरे में पंखें में दुपट्टा के सहारे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आज दिन चढ़ने पर रिजवाना की छोटी बहन उन्हें बुलाने गई। आवाज देने पर भी जब कमरा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा खट्खटाया। इसके बाद कोई प्रतिक्रिया न देख परिजनों ने अनहोनी की आशंका भांप ली और पुलिस को सूचित किया। रिजवाना तीन भाई और तीन बहनों में सबसे बड़़ी थी। सोमवार को परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोहता थाना प्रभारी ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें खुदकुशी करने की वजह के साथ-साथ अन्य कई सारी बातें लिखी हैं
सुसाइड नोट पर सपा नेता शमीम नोमानी को बताया जिम्मेदार सीईओ अभिषेक पांडये ने सुसाइड नोट को आधार बना सपा नेता को लिया हिरासत में आगे की छान बिन जारी है