वाराणसी, खबर बनारस। ये अपने शहर के प्रसिद्ध चाइना मार्केट दालमंडी मे कोरोना वायरस को आमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है लाकडाउन तथा प्...
वाराणसी, खबर बनारस। ये अपने शहर के प्रसिद्ध चाइना मार्केट दालमंडी मे कोरोना वायरस को आमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है लाकडाउन तथा प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडाता दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि कोरोना महामारी के वजह से पूरा देश लॉकडाउन में बंद था जिससे व्यापार में काफी प्रभाव पढ़ने के कारण लॉकडाउन 4में बहुत नियमो शर्तों के साथ सरकार मार्केट खोलने का निर्णय लिया जिसमे सभी लोगो से बोला गया था आप सोशल डिस्टस्टिंग का पालन करेंगे एक बार मे एक दुकान में सिर्फ 5 लोग ही जायेंगे जिसे आप अपने आप को और भी लोगो को इस महामारी से बचाये लेकिन सरकार के इस फैसले को दालमंडी के दुकानदार और वहाँ खरीदारी करते हुऐ लोग ना उनमे कोरोना का कोई डर दिख रहा है ना ही उनको समाज की कोई चिन्ता है इनमे से एक भी कोरोना संक्रमित कोई होगा तो कितने को संक्रमित करेगा कितने मोहल्ले हॉटस्पॉट बन जायेंगे या पूरा बनारस हॉटस्पॉट हो सकता है इतनी मस्कत के बाद कैसे एक बार फिर से कामने खाने को मिला है ये इसी तरह करेंगे तो कितने लोगों की दुकाने बन्द होगी कितने सारे लोग कोरोना की चपेट में आ जायेंगे