वाराणसी -तेज आंधी के झोखे से रविवार रात को रोहनिया थाना क्षेत्र मे अलग अलग स्थानो पर भारी नुकसान । बताया जाता है कि नर उर गांव में रामलखन ...
वाराणसी -तेज आंधी के झोखे से रविवार रात को रोहनिया थाना क्षेत्र मे अलग अलग स्थानो पर भारी नुकसान । बताया जाता है कि नर उर गांव में रामलखन सिंह के ट्यूबेल पर विशालकाय पेड़ मकान व ट्रासफार्मर पर गिरा भारी नुकसान । रामलखन ने बताया कि भारी पेड गरबे से विद्युतापूर्ति ठप पड़ी है। मकान में छतिग्रस्त हो गया है। भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।इसी तरह दर्जनों गांवों में जगह जगह पर पेड़ की डालियां टूटकर बीच सड़क गिरी।तेज आंधी से मडुवाडीह , अवलेशपुर , गंगापुर , मिसिरपुर बच्छाव , म।तलदेई, रोहनिया , सदलपुर , और राजातालाब इलाके में घरों पर लगा टीनशेड हवा में उड़ गए।हवा में उड़े धूल कुछ ज्यादा लोगों को परेशान किया।
वही दूसरी ओर कन्दवा गांव में सोहन पटेल के मकान पर पेड़ गिरा गम्भीर रूप से चोटिल हो गए ।विजली आपूर्ति न होने से पानी के लिए भी ग्रामीण इलाके में समस्या बनी रही ।