Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

*रामनगर के दारोगा अजय प्रताप सिंह पर जमीन विवाद में पैसे लेकर असंवैधानिक कार्य कराने का आरोप*

*दरोगा के शह पर मनोज प्रजापति ने योगेंद्र यादव को मारकर किया लहूलुहान* वाराणसी। रामनगर थाने के दारोगा अजय प्रताप सिंह पर पैसे ले...



*दरोगा के शह पर मनोज प्रजापति ने योगेंद्र यादव को मारकर किया लहूलुहान*
वाराणसी। रामनगर थाने के दारोगा अजय प्रताप सिंह पर पैसे लेकर जमीन विवाद में असंवैधानिक रूप से कार्य करवाने का आरोप लगा है। दरोगा के शव पर शनिवार की शाम मनोज प्रजापति और राधेश्याम प्रजापति ने योगेंद्र यादव को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
रामनगर के पठानी टोला वार्ड के निवासी योगेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय कतवारू  यादव और मनोज प्रजापति के बीच जमीन विवाद काफी पहले से चल रहा था इधर 1 सप्ताह पहले मनोज प्रजापति असंवैधानिक रूप से योगेंद्र के जमीन में दरवाजा खोलने का प्रयास किया जिस पर दोनों पक्ष थाने पहुंचा थाने में लिखित रूप से इस बात पर सुलह हुआ कि दरवाजा नहीं खुलेगा। पुलिस ने दोनों पक्ष को नगर पालिका परिषद जाकर जमीन की नाप करवा कर समाधान करने की बात कही। आरोप है कि इसी बीच शनिवार को अचानक महेंद्र प्रजापति और राधेश्याम प्रजापति दरोगा अजय प्रताप सिंह के कहने पर दरवाजा खुलने लगे जब योगेंद्र ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने एक पत्थर से मारकर उसका सर फोड़ दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। गंगा उस पार होने की वजह से रामनगर थाना अधिकारियों के आवागमन से वंचित रहता है जिसका लाभ उठाकर थाने के पुलिसकर्मी खुलेआम दलाली और पैसे का लेनदेन कर असंवैधानिक कार्यों में लिप्त रहते हैं इसी का खामियाजा आज की घटना भी है क्योंकि जब थाने में सुलह हो चुका था और लगातार वे सभी पुलिस के संपर्क में थे तो अचानक बिना पुलिस के शह के वेट कैसे दरवाजा खोलने लगे।*