Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सिंधोरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत भाई ने दहेज के दो लाख न देने पर जहर देकर हत्या का लगाया ससुराल पक्ष पर आरोप।

वाराणसी, खबर बनारस । फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधोरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध  परिस्थिति में मौत  मृत महिला  के भाई ने दहेज के लिए जहर दे...



वाराणसी, खबर बनारस । फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधोरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध  परिस्थिति में मौत 
मृत महिला  के भाई ने दहेज के लिए जहर देकर  हत्या का  ससुराल वालों पर लगाया आरोप।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदवक जौनपुर निवासी छताऊ सोनकर अपनी बहन नीलम सोनकर की शादी सिंधोरा फूलपुर निवासी महेंद्र सोनकर के लड़के अजय सोनकर के साथ दिनांक 11, 6, 2019  को की थी अपनी बहन नीलम सोनकर की शादी  मैं सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था  शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक-ठाक ढंग से चल रहा था  इसी बीच ससुराल के पक्ष द्वारा दो लाख रुपये  की मांग की जाने लगी इस संबंध में बिरादरी की पंचायत भी हुई थी
 इसके बाद भी बार-बार दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी छताऊ  सोनकर ने बताया कि मेरी बहन को मारते पीटते थे तथा बराबर प्रताड़ित करते थे  आज सुबह मोबाइल के द्वारा हमें यह बताया गया कि आपकी बहन की तबीयत खराब है जब मैं बहन के ससुराल सिंधोरा पहुंचा देखा मेरी बहन मृत पड़ी थी। हमें पूरा विश्वास है कि दहेज के लिए मेरी बहन को उसका  पति अजय सोनकर के अलावा  सास शीतल ,ससुर  महेंद्र सोनकर, देवर अमित और अनिल ने  जहर देकर हत्या कर दी इस मामले की लिखित तहरीर छताऊ सोनकर ने फूलपुर थाने को दे दी है ।पुलिस तहरीर लेकर मामले की  छानबीन कर रही है पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश अपने कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज   पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी