*शराब की दुकानों पर लगी नशेड़ियों की भारी भीड़* *देशी ,विदेशी शराब की 582 दुकानों पर लाइन लगाकर बिकी करोड़ो की दारू, बीयर* वाराणसी। लंबे समय तक...
*शराब की दुकानों पर लगी नशेड़ियों की भारी भीड़*
*देशी ,विदेशी शराब की 582 दुकानों पर लाइन लगाकर बिकी करोड़ो की दारू, बीयर*
वाराणसी। लंबे समय तक चले लॉक डाउन के बाद आज सुबह शराब व बीयर की 581 दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते घण्टो में करोड़ो की देशी विदेशी शराब व बीयर बिक गई। कई जगह भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला व सोशल डिस्टेसिंग के लिए चेतावनी देती भी नजर आई। आज बनारस में 88 हजार ग्रहको ने कुल 4 करोड़ तिहत्तर लाख चौरासी हजार तीन सौ तीस रुपये की शराब खरीदी। जिनमे
देशी के 12 हजार ग्राहकों ने साठ लाख पच्चीस हजार 5 सौ की मदिरा खरीदा वही विदेशी शराब की बिक्री से कुल 3 करोड़ 98 लाख 5 हजार 8 सौ की बिक्री हुई ,इसके कुल 55 हजार ग्राहक आये।
बियर की बिक्री भी कुल 23 लाख 73 हजार 30 रुपया आया और इसके ग्राहकों की कुल संख्या 21 हजार रही ।बता दें कि बीते 22 मार्च से जनपद की 167 अंग्रेजी शराब,145 बीयर व 269 देशी शराब की दुकानें बंद कर दी गई। दुकानों के अचानक बंदी से शराब के लती तड़पने लगे तो कई जगह चोरी से तीनगुना दाम पर शराब की बिक्री अवैध रूप से होती रही। ऐसे मामले तब उजागर हुए जब चिरईगांव में भाजपा नेता की गाड़ी शराब समेत पकड़ी गई।इसके पूर्व कैंट के खजुरी lnpइलाके में भी शराब बिक्री के चलते सिपाही समेत कई जेल गए। कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद कल शाम सरकार की नई एडवायजरी जारी हुई तो शराब बिक्री का रास्ता फिर से खुल गया। आज कैंट, लक्सा, पांडेपुर , मैदागिन, आशापुर, कबीरचौरा रोड समेत तमाम दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। वैसे सरकारी आदेश सुबह10बजे से शाम 7 बजे तक दुकान lnpखोलने का है परंतु सुबह घण्टो पहले से लोग मदिरा की दुकानों पर झोला लेकर ऐसे खड़े थे मानों राशन या सब्जी लेने निकले हो। बाद में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान आया तो भीड़ को नियंत्रित कर शराब की बिक्री lnpअनवरत चलती रही। बता दें कि लंबे समय से दुकानों के बंदी के चलते सरकार को जहां भारी राजस्व की हानि हुई वही ठेकेदारों का माल भी गोदामों में डंप हो गया था।lnpआज मौका मिलते ही गोदामो से भारी पैमाने पर मॉल की निकासी कर दुकानों पर बिक्री के लिए भेजा गया। अक्सर ऐसी भीड़ होली पर देखी जाती थी लेकिन आज lnpहोली से भी ज्यादा कई दुकानों की बिक्री होने की सूचना मिली।