वाराणसी । आदमपुर थाना अंतर्गत मुकीमगंज स्थित 75 वर्षीय महिला गैस रिसाव से लगी आग में झुलसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को ...
वाराणसी । आदमपुर थाना अंतर्गत मुकीमगंज स्थित 75 वर्षीय महिला गैस रिसाव से लगी आग में झुलसी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को जब वृद्घा महिला सुबह सुबह पूजन के अगरबत्ती जलायी तो उसी दौरान किचन की गैस रातभर रिसाव होने से भर गया और आग लग गयी जिससे वृद्घा जल गई । महिला की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे आग बुझाया जिसके पश्चात महिला को निकटतम मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया महिला का हाथ वह दोनों पर काफी जल गए हैं