Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

लहरतारा चौराहे पर मंडरा रहा मौत का खतरा

  वाराणसी, खबर बनारस । जी.टी रोड के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले लहरतारा चौराहे पर ऊपर से गुजर रही कई कुंतल की दिशा सूचक बोर्ड व उसका खम्भा एक ...

 


वाराणसी, खबर बनारस । जी.टी रोड के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले लहरतारा चौराहे पर ऊपर से गुजर रही कई कुंतल की दिशा सूचक बोर्ड व उसका खम्भा एक सप्ताह से ज्यादा समय से सफर करने वाले लोगों के सिर पर मौत का खौफ बनकर झूल रहा है और वो भी सिर्फ जर्जर तारों के सहारे
कमाल की बात यह है कि सम्बंधित अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मौन हैं कहीं उनकी लापरवाही सफर कर रहे राहगीरों के जिंदगी पर भारी न पड़ जाए।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि सम्बंधित विभाग नहीं चेता तो भारी भरकम लोहे के  मार्ग सूचक बोर्ड पिलर व हैवी विद्युत तार टूटने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है