*प्रसाशन ने कोरोना को दिखाया शक्ति प्रदर्शन.* *वाराणासी। रेड ज़ोन घोषित होने के बाद शहर में लॉक्डाउन का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रश...
*प्रसाशन ने कोरोना को दिखाया शक्ति प्रदर्शन.*
*वाराणासी। रेड ज़ोन घोषित होने के बाद शहर में लॉक्डाउन का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा बड़े आला अधिकारियों के साथ आज सुबह से ही शहर के अलग अलग इलाक़ों में पैदल व गाड़ियों से रूट मार्च किया जा रहा है और सभी आम जनमानस से यह अपील की जा रही है की वे आगामी 17 मई तक सम्पूर्ण रूप से शहर में लॉक्डाउन का सख़्ती से पालन करें ताकी कोरोना के केसेज़ में कमी आ सके। ज़्यादा से ज़्यादा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें और बिना किसी ज़रूरी आकस्मिक कार्य के फ़ालतू घरों से न निकलें। वही कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन से फ्लैग मार्च निकाल मदनपुरा सहित शहर के कई इलाकों से घुमाया गयाकमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी रेंज विजय सिंह मीना, डीएम कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह रूट मार्च करते हुए...। पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों ने रूट मार्च के साथ ही हॉटस्पॉट घोषित मोहल्लों का जायजा भी लिया।