वाराणसी। शहर में आज दोपहर 12.00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गोदौलिया चौराहा पर इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट के...
वाराणसी। शहर में आज दोपहर 12.00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गोदौलिया चौराहा पर इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान समाज के सभी वर्गों का निरंतर अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम कुमार सेठ के नेतृत्व में दशाश्वमेध थाना के थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया एवं उन्हें स्वयं की सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी दिया गया।
शुभम कुमार सेठ ने कहा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन समाज के हर वर्ग को करना चाहिए
व प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन के दौरान जो निर्देश दिए जा रहे है उसका भी पालन करना चाहिए!
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देव कुमार ( पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, प्रदेश सह मंत्री )शुभम कुमार सेठ,अमित पटेल रविशंकर शरद गुप्ता,प्रभात विश्वकर्मा , अभिषेक मिश्रा, रोहित सिंह, विनय साहू, व अन्य कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे