Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिला अधिकारी ने सभी बड़ी 7 सब्जी मंडियां के टाइम बदले

वाराणसी की सभी बड़ी 7 सब्जी मंडियां जिनमें भोजूबीर ,लमही, पंचकोशी, चंदूआ सट्टी, सुंदरपुर, नुवाव,रामनगर चौक शामिल हैं, उनका समय परिवर्तित करके...

वाराणसी की सभी बड़ी 7 सब्जी मंडियां जिनमें भोजूबीर ,लमही, पंचकोशी, चंदूआ सट्टी, सुंदरपुर, नुवाव,रामनगर चौक शामिल हैं, उनका समय परिवर्तित करके 3:00 से 8:00 बजे तक कर दिया गया है।
पहाड़िया मंडी अभी अपने पूर्व निर्धारित समय रात्रि 12 से प्रातः 6 बजे तक ही चलेगी, इसके भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए समय के निर्णय के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया है कि वे वहां के व्यापार मंडल से कल वार्ता करें।
शिवपुर के थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि मेहता नगर के सब्जी विक्रेताओं से वार्ता कर स्थल भ्रमण कर लें और इसके खुलवाने पर निर्णय कराएं।
आज भीड़ लगा कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी कर बीमारी फैलाने के प्रयास में लमही मंडी के 5 आढ़तियों पर नामजद और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात की पहचान वीडियो देख कर की जाएगी। पूर्व में भी यह मंडी सोशल डिस्टनसिंग का पालन ना करने के कारण 7 दिन बंद रह चुकी है। पुनः इसे 2 दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है। यदि यहाँ के आढ़ती लिखित रूप से सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराने के लिए थाने पर लिख कर भविष्य की जिम्मेदारी लेते हैं तो इसे 2 दिन के उपरांत खोलने पर विचार किया जाएगा।