Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस ने लूट की घटना का चन्द घण्टो में ही किया खुलासा 50 हजार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

  वाराणसी, खबर बनारस । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के पास बुधवार को कार सवार पिता पुत्र द्वारा दो लाख रूपये लूट की सुचना के बाद स...


 वाराणसी, खबर बनारस । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के पास बुधवार को कार सवार पिता पुत्र द्वारा दो लाख रूपये लूट की सुचना के बाद सिफ्ट कार सवार बदमाशो को थाना प्रभारी सुनील दत्त दूबे ने फ़ोर्स के साथ चन्द घण्टो में ही खुलासा कर दो बदमाशो को गिरफ्तार कर 50 हजार नगदी बरामद किया।  जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव निवासी हार्डवेयर व्यवसाई रबिन्द्र सिंह ने 112 नम्बर पर सुचना दिया की हम अपने पुत्र विशाल व नौकर सम्पत्त के साथ कार से छड़ लेने राजातालाब जा रहे थे नौकर को पानी पिलाने के लिए खजुरी के पास रुके थे की उसी समय एक युवक गाड़ी में रखा दो लाख छिन कर भाग गया इस बावत थाना प्रभारी सुनील दत्त दूबे ने बताया की व्यापारी को झांसा देकर बदमाशो ने ग्रिल कम्पनी का ठीकेदार बन चार लाख का छड़ दो लाख में देने के लिए बुलाया था जिसमे व्यापारी के रुपया देने के बाद कार सवार बदमाश रुपया लेकर भाग निकले व्यापारी की तहरीर पर 419,420,392 का मुकदमा लिख कर टीम के साथ मंडुवाडीह क्षेत्र में दबिस देकर दोनों बदमाशो को कार समेत गिरफ्तार कर पूछताछ हुई तो पता चला की चार लाख का मॉल दो लाख में खरीदने के चक्कर व्यापारी जालसाजी का शिकार हुवा था।थाना प्रभारी सुनील दत्त दूबे के अनुसार बाद में भुक्त भोगी रबिन्द्र सिंह ने लिख कर दिया की 50 हजार ही नगदी गई थी बाकी गाड़ी में गिर गया था  पुलिस ने राहत की सास ली।