Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मंत्री रविंद्र जयसवाल ने वरिष्ठ बुजुर्ग अधिवक्ताओं के सहयोग हेतु दोनो बार के अध्यक्षों को दिये 50 -50 हजार की धनराशि

*मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जरूरतमंद वरिष्ठ बुजुर्ग अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए सेंट्रल एवं बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्षों को उपलब्ध कराये 50...



*मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जरूरतमंद वरिष्ठ बुजुर्ग अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए सेंट्रल एवं बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्षों को उपलब्ध कराये 50-50 हजार रुपए की नकद सहायता धनराशि

*बार परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भी दिये नकद 32000/- की धनराशि

  वाराणसी उत्तर प्रदेश के स्टांप व न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए सतत प्रयत्नशील है। लंबे समय से लॉक डाउन के कारण कचहरी भी बंद चल रही है। अधिवक्ता घर बैठे हैं। कुछ अधिवक्ताओं के समक्ष भी कठिनाई उत्पन्न हो गई है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंत्री  ने सहयोग का फैसला लिया।
  मंत्री जी  बुधवार  को  दोपहर में अचानक ही कचहरी पहुंचे और  सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों से वार्ता कर दोनों बार के अध्यक्षों को जरूरतमंद वरिष्ठ बुजुर्ग अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए 50-50 हजार रुपए की नकद धनराशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त बार परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 32000/- की भी नकद धनराशि प्रदान की। मंत्री द्वारा प्रदत धनराशि के लिए दोनों बार के पदाधिकारी गण और अधिवक्ता समाज में उनके प्रति आभार जताया है।