वाराणसी जिले में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मुल्यांकन आज से शुरु जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने इस संबंध ...
वाराणसी जिले में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मुल्यांकन आज से शुरु
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने इस संबंध में बताया कि pवाराणसी में कुल 4 मुल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं जिसमें से 1 केंद्र में सिर्फ इंटर की कॉपियों के मुल्यांकन के लिए है, 2 हाई स्कूल के मुल्यांकन के लिए है और 1 केंद्र में हाई स्कूल व इंटर दोनों की कॉपियों का मुल्यांकन होगा। पूरे जनपद में पांच लाख सत्तर हज़ार कॉपियां आई हुई हैं जिसका 12 प्रतिशत मुल्यांकन शुरु में ही कर लिया गया था।