कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ रही संख्या, वाराणसी।में मंगलवार को कोरोना वायरस से चार और लोग संक्रमित मिले हैं। इस तरह जिले में अब ...
वाराणसी।में मंगलवार को कोरोना वायरस से चार और लोग संक्रमित मिले हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना मामलों की संख्या 68 हो गई है। डीएम कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर निगम पुलिस चौकी के पास ही बने डाकघर पर तैनात डाककर्मी के संक्रमित होने के बाद संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर केजीएमयू भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट आने के बाद दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
जबकि दो अन्य लोग सिगरा थाना क्षेत्र के काजीपुरा खुर्द निवासी अधिवक्ता के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। चारों मरीज पहले से बने हॉटस्पॉट इलाके से संबंधित हैं, इसलिए जिले में फिलहाल कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया जा रहा है।
चार मरीजों के मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। जिसमें वर्तमान में 54 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें 13 ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
जिले में 25 हॉटस्पॉट बन चुके हैं। वाराणसी के बाग बरियार, मदनपुरा, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, महमूरगंज का सूर्या विला, लोहता का अलावल, गंगापुर, नक्खी घाट, पितरकुंडा, काजीपुरा खुर्द सोनिया, मड़ौली, अर्जुनपुर, संजय नगर कालोनी, जेरगुलर, सप्तसागर, हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, चोलापुर, दानगंज और सुजाबाद हॉटस्पाट क्षेत्र बनाए जा चुके हैं।
निलॉय बिस्वास
रिपोर्टर