वाराणसी,खबर बनारस। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। मंगलवार को वाराणसी में चार नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले...
वाराणसी,खबर बनारस। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। मंगलवार को वाराणसी में चार नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है
ये सभी मरीज वाराणसी में आईएमएस बीएचयू के कोरोना पॉज़िटिव सेवनृवित्त प्रोफेसर के ही परिवार के सदस्य हैं। सेवनृवित्त प्रोफेसर की 18 मई को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी
सीएमओ ने बताया कि बेटे समेत परिवार के चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब सभी को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव कुल केस की संख्या 105 हो गई है
इसमें से 33 केस अभी भी सक्रीय हैं। 68 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ नकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। वाराणसी में अबतक 41 हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं।