वाराणसी।कोरोना संकट के कारण लाॅकडाउन मे 38 दिन बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, अहमदनगर से जवानों को लेकर गुवाहटी जा रही आर्मी स्पेशल ...
वाराणसी।कोरोना संकट के कारण लाॅकडाउन मे 38 दिन बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, अहमदनगर से जवानों को लेकर गुवाहटी जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन:–
विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों, तीर्थ यात्रियों और अन्य यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। वहीं 1000 जवानों को लेकर अहमदनगर से गुवाहटी जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन शनिवार की सुबह 7.45 पर उत्तर रेलवे के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद 26 मार्च को आखिरी ट्रेन एर्नाकुलम पटना एक्सप्रेस आई थी, इसके बाद सिर्फ मालगाड़ी व पार्सल ट्रेनों का ही आवागमन होता रहा। 22 कोच वाली स्पेशल आर्मी ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही सफाईकर्मियों ने प्रत्येक कोच को सैनिटाइज किया। सभी कोच में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जवान बैठे थे। करीब 20 मिनट रुकने के बाद 8 बजकर 8 मिनट पर ट्रेन पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से होते हुए गुवाहटी को रवाना हुई। स्टेशन प्रशासन ने जवानों से सुविधाओं के बाबत फीडबैक भी लिया। आर्मी स्पेशल ट्रेन से वाराणसी में न कोई सवार हुआ और न ही कोई जवान उतरा। एहतियातन रेलवे चिकित्सकों की एक टीम भी स्टेशन पर पहुंच गई थी।