Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जमीनको लेकर दो पक्षों में मारपीट 3 वर्षीय बच्चे सहित दोनों पक्षों से 13 लोग घायल

 वाराणसी।बङागांव जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में जहां सात लोग घायल हैं  घायलों में 3 वर्ष के बच्चे सहित तीन लोग गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल...



 वाराणसी।बङागांव जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में जहां सात लोग घायल हैं  घायलों में 3 वर्ष के बच्चे सहित तीन लोग गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में पड़े हैं ।
    ज्ञात हो कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के निवाह गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक पक्ष से 3 वर्षीय बालक सहित सात लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 वर्षीय बालक अभय यादव सहित  3 लोगों की हालत  हालत चिंताजनक बताई जा रही है बताया जा रहा है कि लालजी यादव, राजेंद्र यादव ,लालचंद यादव ,केशव यादव उर्फ छन्नूयादव चारों सगे भाई हैं अभी लगभग 7 माह पूर्व लालजी यादव को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपहरण कर उनकी सारी संपत्ति अपने नाम करा ली उनके वापस आने पर सारी बातों का खुलासा हुआ सभी भाइयों ने लाल जी से बात की तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और कोर्ट में जाकर बयान भी दे दिए उक्त जमीन के संबंध में उस समय भी मारपीट हुई थी तथा विवाद के चलते दाखिल खारिज भी नहीं हो पाया कल सुबह 8:30 बजे जमीनी विवाद को लेकर उत्पन्न हुए मारपीट में प्रथम पक्ष से सात लोग घायल हुए जिसमें उमेश यादव 17 वर्ष हालत गंभीर, लालचंद यादव 50 वर्ष ,राजेंद्र यादव 55 वर्ष, दिनेश यादव 18 वर्ष ,अभय यादव 3 वर्ष, रीता देवी38वर्ष अंजू देवी 18 वर्ष ,जिसमें उमेश यादव, अभय यादव, रीता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है इस संदर्भ में थाने पर लिखित तहरीर दे दी गई है । वहीं दूसरे पक्ष के संजय यादव ने बताया कि सुबह हमारे खेत में पम्पिग सेट की पानी जा रही थी उसी को लेकर विवाद हुआ जिसमें हमारे घर के विजय शंकर 32 वर्ष ,बेबी 30 वर्ष, आशा 16 वर्ष, शशिकांत 14 वर्ष, जितेंद्र 26 वर्ष ,भोतू यादव 65 वर्ष को भी चोटें आई हैं दोनों पक्ष के लोग चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे हैं दोनों पक्षों से थाने पर लिखित तहरीर दे दी गई है ।