गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। एक तरफ देश कोरोना वायरस से लड़ाई में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रहा है वहीं दूसरी ओर अपराध भी अपनी पूरी ताकत...
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। एक तरफ देश कोरोना वायरस से
लड़ाई में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रहा है वहीं दूसरी ओर अपराध भी अपनी पूरी ताकत से बढ़ता नजर आ रहा है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सामने आ रहा है जहां जेल की कड़ी सुरक्षा को सेंध लगाकर दो अपराधी जेल से फरार हो गए
कैदियों की फरार होने की सूचना मिलने से आला अधिकारियों समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डीआईजी एसएसपी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, जेल में तैनात दो बंदी रक्षकों को निलंबित करते हुए फौरन ही जांच का आदेश दिया । जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के खानपुर थाना पुलिस द्वारा छेड़खानी व पास्को एक्ट में दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजे गए विकास यादव और हिमांशु यादव बीती रात जिला कारागार से किसी तरह फरार होने में कामयाब हो गये। दोनों कैदियों के आज सुबह जिला जेल में न मिलने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
सबेरे घटना की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जूट गये। दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश में जूटी पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है ।
सदर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि आज दो बंदी जेल से मिसिंग पाए गए है । उनकी तलाश की जा रही है। जिला कारागार की निगरानी और सुरक्षा के बावजूद दोनों कैदी कैसे फरार हो गये,इसकी भी छानबीन की जा रही है
जिला जेल से दोनों कैदियों के फरार होने के मामले में लापरवाही के आरोप में दो बंदीरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
संवाददाता, नीरज यादव की रिपोर्ट