वाराणसी ।मामला सारनाथ थाने के बिनापुर गाँव का, जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता जो फूल माले का ब्यवसाय करते है आज दोपहर पैसा निकालने के...
वाराणसी ।मामला सारनाथ थाने के बिनापुर गाँव का, जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता जो फूल माले का ब्यवसाय करते है आज दोपहर पैसा निकालने के लिए बैंक गए हुए थे उनको तीन बच्चे है तीन बच्चों में दूसरी नंबर की 7 वर्षीय जोया (काल्पनिक नाम) बाहर निकली थी कि तभी पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय युवक ने बच्ची के साथ जबरदस्ती किया। बच्ची कुछ देर बाद रोते हुए अपने घर पहुंची तब तक माता-पिता भी घर आ चुके थे जब उन्होंने बच्ची का हालत देखा तो सारनाथ थाने ले गए लड़की द्वारा सारनाथ थाने में लड़के के खिलाप बयान दिया गया । थाना इंचार्ज द्वारा बच्ची का मेडिकल कराते हुए लड़के के खिलाफ f.i.r. लिखा गया थाना इंचार्ज के अनुसार मेडिकल आने पर लड़के के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाएगा। यह घटना दोपहर के 12:00 से 1:00 के बीच की बताई जा रही है। युवक को पुलिस ने अपने कस्टडी मे रख पूछ कर है