Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बड़ी खबर वाराणसी में मिले 14 कोरोना संक्रमित

वाराणसी, खबर बनारस । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ है। मंगलवार को वाराणसी में अबतक के सबसे ज्‍यादा 14 स...





वाराणसी, खबर बनारस । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ है। मंगलवार को वाराणसी में अबतक के सबसे ज्‍यादा 14 संक्रमि‍त मरीज मि‍ले हैं। इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पहले ये संख्‍या 4 बतायी गयी थी। वाराणसी के जि‍लाधि‍कारी के अनुसार कुल 14 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमि‍त पाये गये हैं। इन सभी की वि‍स्‍तृत रि‍पोर्ट थोड़ी देर में देने की बात कही गयी है।
बताया जा रहा है कि‍ वाराणसी के आईएमएस बीएचयू के कोरोना पॉजि‍टि‍व रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के चार सदस्‍य भी पॉजि‍टि‍व मि‍ले हैं। रि‍टायर्ड प्रोफेसर की 18 मई को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इसके अलावा एडी ऑफिस के कोरोना पॉजि‍टि‍व मि‍ले कर्मचारी के परिवार के तीन सदस्‍य भी पॉजि‍टि‍व मि‍ले हैं। वहीं महाराष्ट्र के पुणे और मुम्बई से लौटे सात अन्‍य लोग भी पॉजि‍टि‍व मि‍ले हैं।
वाराणसी में कोरोना पॉजि‍टि‍व कुल केस की संख्या अब 115 हो गई है। इसमें से 43 केस अभी भी एक्‍टि‍व हैं। 68 कोरोना पॉजि‍टि‍व पेशेंट नि‍गेटि‍व रि‍पोर्ट आने के बाद अस्‍पताल से डि‍स्‍चार्ज कि‍ये जा चुके हैं, जबकि‍ चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। वाराणसी में अबतक 41 हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं। आज मि‍ले नये मरीजों के बाद कुछ नये हॉटस्‍पॉट बनाये जाएंगे। वि‍स्‍तृत खबर की प्रतीक्षा।