Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

*देश मे 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। नियमों में बदलाव जाने कौन- कौन ले सकता है लाभ

रेलवे के नियम में बदलाव नये नियम के तहत ही  यात्री ले पायेंगे लाभ  1-रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य र...

रेलवे के नियम में बदलाव नये नियम के तहत ही  यात्री ले पायेंगे लाभ 
1-रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्री गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2-यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। इसकी वजह यह है कि यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा

3-जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। इसलिए बेहतर है कि अगर आपको हल्का बुखार है तो ट्रेन का टिकट बुक न कराएं।

4-सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह ऐप आपको कोरोना के बारे में आगाह करता है। इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी।

5-टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी। टिकट काउंटर से बुकिंग नहीं होगी।

6-कन्फर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में कर पाएंगे सफर। सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज पर ही रुकेंगी। बड़ी बात यह है कि स्टॉपेज पर आप उतर तो सकेंगे ही साथ ही यात्रा भी शुरू कर सकेंगे।

7-अभी केवल एसी कोच के साथ ही चलेंगी सभी स्पेशल ट्रेनें। इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी।

8-ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। इसलिए घर से ही कंबल या चादर ले जाना समझदारी है।

9-एसी कोच का तापमान भी सामान्य से थोड़ा कम रहेगा, इसलिए सफर में ठंड लग सकती है।

10-सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। इसलिए घर से ही अपने खाने-पीने का इंतजाम करके चलें।