Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गंगा में डूबने से पांच युवक की मौत

वाराणसी,खबर बनारस।  गंगा में नहा रहे पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई सभी युवक रामनगर वारी गढ़ही क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं...



वाराणसी,खबर बनारस।  गंगा में नहा रहे पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई सभी युवक रामनगर वारी गढ़ही क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं गोताखोरों ने पांचों किशारों के शव को गंगा से बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के आदेश पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है

1- तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष
2- फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष
3- ।शैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष
4- रिजवान पुत्र  शहीद 15 वर्ष
5- सकी पुत्र गुडंडू 14 वर्ष
बीते वर्ष भी ठीक इसी जगह पर इसी मई के महीने में रामनगर के तीन युवकों की डूबने से मौत हुई थी
आज की घटना के पीछे की मुख्य वजह गंगा में लड़को का टिक टॉक बनाना बताया जा रहा है ।
https://youtu.be/BvaW_CVFW-shttps://youtu.be/BvaW_CVFW-s